District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : ड्यू लिस्ट के अनुरूप 260 टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार चलेगा महाअभियान।

टीके की तीनों डोज से होगी कोरोना से सुरक्षा, प्रीकॉशन डोज लेने में न करें आनाकानी : सिविल सर्जन

  • कोरोना से बचने को तीसरी डोज जरूरी, बाजार या भीड़ में जाते समय मास्क जरूर लगायें

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में भले ही मात्र 06 कोरोना का संक्रमित व्यक्ति मौजूद है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हम सब को अपनी जिम्मेदारी के तहत कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए टीके अनिवार्य रूप से लेना होगा। सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसकी बदौलत कोविड के कई वैरियंट से लोगों को सुरक्षित रखा जा सका है। इस कड़ी में सोमवार को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के तहत कुल 260 स्थलों पर टीकाकरण किया जायेगा। इसे लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस टीकाकरण महा-अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका देंगे। साथ ही दूसरे डोज़ एवं प्रीकॉशन डोज से छूटे लोगों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। जिले द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को टीका देने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के इस महाअभियान को लेकर सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों एवम् बीडीओ को महाअभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है। लेकिन, चौथी लहर की संभावना एक बार फिर से दिखाई दे रही है। बिहार के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि होती रहती है। हालांकि इस बार कोरोना के मरीज उतने गंभीर नहीं हो रहे हैं और आसानी से घर बैठे ठीक हो जा रहे। जो कोविड टीकाकरण की बदौलत ही संभव हो सका है। अब तो डब्ल्यूएचओ ने भी कह दिया है कि कोविड टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों पर इसके लक्षण कमजोर हो जाते हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनका समय पूरा हो गया है और वे प्रीकॉशन डोज नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द प्रीकॉशन डोज लें और खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ खुद की सुरक्षा करना हमारे हाथ में है। कई बार लोग बाजारों में खरीदारी करने भीड़ भाड़ में बिना मास्क के जाते हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों को कोविड से बचाव के लिए साफ स्वच्छ मास्क का प्रयोग करना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले की आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, शहरी आजीविका सदस्य, पंचायत सदस्य, शिक्षकों आदि द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुरूप लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी है । उनके माध्यम से भी लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया है। महाअभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की गयी थी ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक हेतु वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नए तरीके का उपयोग किया जा रहा है। अब टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए लोगों को सूचित करने के लिए सभी प्रखंडों में वार रूम बनाया गया है। जहां से पहले डोज लगा चुके उन सभी लोगों को फोन पर सूचना दी जा रही है जिसका दूसरे डोज लेने का समय हो चुका है। जिले में सभी प्रखंडों में वार रूम बनाया गया है। जहां से प्रतिदिन टीका से वंचित लोगों को फोन कर उन्हें दूसरे डोज का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button