ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

जे एस कॉलेज के प्राचार्य को अभाविप ने सौंपा ज्ञापन – सुमित पाठक

केवल सच – पलामू

मेदनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जनता शिवरात्रि महाविद्यालय इकाई के द्वारा प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से परिषद के कार्यकर्ताओं ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जनता शिवरात्रि महा विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है महाविद्यालय प्रशासन इसे अविलंब दूर करें,गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था महाविद्यालय प्रशासन सुनिश्चित करें,छात्रों के 75% उपस्थिति महाविद्यालय प्रशासन अनिवार्य करें। छात्राओं के लिए दवा एवं सेनेटरी पैड की व्यवस्था महाविद्यालयों में निस्चित रूप सें हो। जिला एस०एफ०डी प्रमुख सुमित पाठक ने कहा कि शिक्षकों की कमी की वजह से महाविद्यालयों में कक्षायों की संचालित नहीं होती उसकी वजह से छात्रों की उपस्थिति नगर में रहती है जो शिक्षक महाविद्यालय में उपस्थित रहते हैं वे भी कक्षा सुचारू रूप से संचालित नहीं करते यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे, पलामू विभाग के विभाग संगठन मंत्री रतनेश त्यागी,जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजन कश्यप,जिला एस एफ डी प्रमुख सुमित पाठक,जिला एसएफएस रजनीकांत मिश्रा ,कौशल मिश्रा,बिगन उरांव,कार्यालय मंत्री उत्कर्ष तिवारी,नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार रवि,नितीश दुबे,रिया सिंह आदि छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button