अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सिवान जिले में चार लड़कों ने एक बच्चे के साथ सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार कर बनाया उसका वीडियो, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार…

बिहार में सीवान जिले के गुठनी प्रखंड में चार लड़कों का एक किशोर के साथ सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार टंडवा पंचायत के एक नाबालिग बालक को उसी के गांव के चार लड़कों ने गांव के ही एक खंडहरनुमा मकान में बुलाया। जब बच्चा वहां पहुंचा तो लड़कों ने उसका पूरा कपड़ा उतरवा दिया और फिर उसके साथ सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार कर उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उन्होंने किशोर को धमकी देते हुए कहा कि जब हमलोग बुलाये आना होगा।उस घटना के बाद डरा-सहमा रहने लगा।उसे चुपचाप देखकर घरवाले उससे कारण पूछने लगे तो किशोर ने उस वक्त कुछ नहीं बताया।एक दिन वह घर से बाहर भाग गया तो परिजन परेशान हो गए।फिर उसे ढूंढ़कर लाया गया तो बच्चे ने रोते हुए घटना की पूरी जानकारी दी,जिसे सुनकर परिजन सन्न रह गए और थाने में जाकर चारों लड़कों के खिलाफ इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी।कांड संख्या 252/18 धारा 377 भादवि तथा 4/8 पॉस्को एक्ट के तहत गांव के ही रोहित साहनी,गामा साहनी,अन्नी साहनी तथा अच्छेलाल साहनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सभी आरोपितों की उम्र भी 18 वर्ष के ही आसपास बतायी जा रही है।पुलिस के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटना की गंभीरता से जांच करते हुए मंगलवार को एक आरोपित रोहित साहनी को गिरफ्तार कर लिया है।बाकी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!