घटना/दुर्घटनाताजा खबर

भोजपुर :-आरा में लगी भयंकर आग तीन दुकान जल कर राख।..

गुड्डू कुमार सिंह आरा /बिहार के भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के पासवान चौक पर बिजली के तार से चिंगारी गिरने से लगी भयंकर आग जिसमें दो दुकान जलकर राख हो गया, घटना के बाद

क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है।

,दुकान में रखा एक सिलेंडर भी फटा है , पर कोई नुकसान नहीं हुआ है पर वहां भगदड़ का माहौल बन गया था, काफी संख्या में लोग जुट कर आग का मंजर देख रहे थे और आग अपने तूफान पर था और एक के बाद एक दुकान जलते जा रहा था तभी अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!