अररिया : फारबिसगंज पुलिस ने मवेशी लदे दो मिनी ट्रक को किया जब्त, 38 मवेशी के साथ एक गिरफ्तार।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लदे दो मिनी ट्रक को गुरुवार को जब्त किया।दोनों मिनी ट्रक पर लदे 38 की संख्या में मवेशी को बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुपौल जिला के मेला रोड वार्ड संख्या 20 के रहने वाले ट्रक के सहायक चालक विशाल कुमार साह को गिरफ्तार किया है। मवेशी को अमानवीय तरीके से ट्रक में ठूस-ठूसकर रखा गया था और सम्बंधित मवेशियों को लेकर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। पुलिस को आशंका है कि मवेशी चोरी की है और तस्करी कर उसे ले जाया जा रहा था।मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने फारबिसगंज थाना में अपने बयान पर प्राथमिकी कांड संख्या-524/22 दर्ज कराया है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि नरपतगंज साइड से फोरलेन सड़क होते हुए दो ट्रकों पर संदिग्ध समान ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचनादाता ने ट्रक को बड़ी तेजी से भागने की बात करते हुए संदिग्ध वस्तु लोड होने की आशंका व्यक्त की गई थी। जिस पर थानाध्यक्ष ने त्वरित ही गश्ती गाड़ी को बस स्टैंड के पास चेकिंग लगाकर वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया। संत कुमार सिंह पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल जब वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में दोनों ट्रकों को भी सड़क के किनारे लगाया गया। लेकिन इसी बीच पुलिस जवानों को देख दोनों गाड़ियों के चालक जान जोखिम में डालकर भाग खड़े हुए लेकिन इसी बीच एक सहायक चालक विशाल कुमार साह को पुलिस दबोचने मे कामयाब रहा। पुलिस ने मिनी ट्रक संख्या BR50 GA-0205 से 18 भैंस और मिनी ट्रक संख्या-BR07 GA-4972 से 20 की संख्या में भैंस के बच्चा को बरामद किया। मवेशियों को अमानवीय तरीके से गाड़ी में लोड किया गया था और मवेशियों से सम्बंधित किसी तरह का दस्तावेज गिरफ्तार आरोपी उपलब्ध नही करा पाये। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि ग्रामीण इलाकों से मवेशियों को चोरी कर तस्करी के माध्यम से दूसरे जगह भेजा जा रहा था।