देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
इंट्री का मास्टर माइंड है तवरेज और अरसद….बिहार, बंगाल में रोज हो रहा कोयला, कंकर, पत्थर, का खेल…
एनएच 31 पर इंट्री माफिया पर नकेल कसने के लिहाज से की गई पुलिस कार्रवाई के बाद ओवरलोड ट्रक चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दालकोला स्थित कोयला माफिया तवरेज आलम व उसका चमचा अरसद जो बिहार बंगाल में धरेल्ले से इंट्री का खेल को अंजाम दे रहा है।यहाँ तक की ट्रक चालको को इंट्री के नाम पर कार्ड भी दे रहा है,जिस पर कोड व नंबर लिखा रहता है कहा जाता है की कोई भी पकडे तो उसे यह कार्ड दिखला देना है।यहाँ तक की सेल-टेक्स के साथ भी खिलवार किया जा रहा है जाली कागजात बनाकर ट्रक चालको से मोटी रकम ले खुले आम घूमता है बताया जाता है की सुबह में तवरेज आलम का कोयला गाडी किशनगंज हलिम