देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बालू खाद्यान का सच माइनिंग प्लान तथा पर्यावरण स्वीकृति के बिना बड़े पैमाने पर चल रहा बालू उठाव…छ:माह से बालू खनन किया जा रहा माइनिंग पदाधिकारी को भनक तक नहीं….
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुकुरबाघी पंचायत के वासनडुबी चेगा घाट में बीती रात गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त की,जबकि अन्य दो ट्रैक्टरों को चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत कुकुरबाघी पंचायत के चेंगाघाट पर अवैध बालू खनन का काम माइनिंग प्लान तथा पर्यावरण स्वीकृति के बिना बड़े पैमाने पर पिछले छ:महीनों से चल रहा था।इस अवैध बालू खनन की सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार को मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए दल-बल के साथ रात के अंधेरे में ही छापेमारी कर दी,जिसमें दो ट्रैक्टर बिना नंबर लगे के साथ फर्जी चलान जब्त किया गया।इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों से पता चलता था की रात में 1 बजे से 3 बजे तक बालू निकाला जा रहा था,गौर करे की ट्रेक्टर से बालू निकाल ट्रक में लोड किया जाता था ओ भी बंगाल में।थानाध्यक्ष द्वारा रात्रि को फ़ोर्स को लगा दिया गया जैसे ही गाडी आया बालू लेने वैसे ही टीम ने धावा बोल दिया पुलिस को देखते ही नदी में छलांग लगाकर भाग निकला।दो ट्रक्टर को जब्त किया गया है बाकी का पता लगाया जा रहा है।गाडी को चिन्हित कर लिया गया है।संलिप्त जो भी व्यक्ति होगा उसपर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी राजस्व का जो भी हानि किया गया है वो सब अनुमानित के हिसाब से वसूल किया जाएगा ।इनमे से एक दो व्यक्ति पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आप को बताते चले की बालू ठीकेदार मो० इसराइल द्वारा पुरे जिले में बालू का उत्खन्न 100 फीसद एन.जी.टी.एक्ट के विरुद्ध कार्य कर रहा है कोई भी ऐसा बालू खाद्यान्न नहीं है जहाँ की माइनिंग एक्ट एवं पर्यावरण नियम का अनुपालन हो रहा हो आज दिनाक-10.02. 2017 को गलगलिया थाना अंतर्गत बालू का अवैध उत्खन्न का मामला थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने पकड़ा जो की काबिले तारीफ है।केवल सच ने स्पार्ट पर जाकर गहरी छानबीन की से पता चलता है की बिना खनन पदाधिकारी का मिली भगत से पिछले छ:माह से बालू का उठाव होना हजम करने वाली बात नहीं है।एक कहावत है की चोर जितना दिन ही चोरी करले एक न एक दिन कानून का पाठ पढना ही होता है…