गड़हनी : ऑल इंडिया मोमिन की प्रखण्ड स्तरीय कमिटी की बैठक..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गड़हनी प्रखण्ड अंतर्गत आरा सासाराम मुख्य मार्ग बनास नदी के समीप गड़हनी डॉ अकबर अली के नीजि आवास पर बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अकबर अली ने की।इस बैठक में ऑल इंडिया मोमिन कॉफ्रेन्स इकाई के उपाध्यक्ष हामिद मसुद अंसारी, सचिव, बिहार प्रदेश इकाई मोमिन कॉन्फ्रेन्स मो0 यासिन अंसारी ने कहा कि समाज में पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा का अलख जगाने हेतु अभियान को चलाने पर चर्चा की गई।इसकी जिम्मेवारी डॉ अकबर अली अंसारी को दिया गया और प्रखण्ड कमिटि बनाने का भी निर्णय लिया गया।इस बैठक में जिला अध्यक्ष मोक्तार अंसारी, डॉ नसीम अहमद, मो0 तस्लीम हक साहब, मो0 शमीम, फैज आलम, अहमद हुसैन, बदरूद्दीन अंसारी, मो0 अयुब अंसारी, रहीमुद्दीन अंसारी, आफताब आलम, शमीम अहमद अंसारी, सहजाद हैदर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।