झारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने किया पाटन छतरपुर विधानसभा के कई गांव का दौरा, लोगों की सुनी शिकायत, समाधान का दिया आश्वासन

नवेंदु मिश्रा

छतरपुर – जदयू नेत्री सह पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कीया छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा छतरपुर एवं पाटन प्रखंड के कई गांव का दौरा कीया। छतरपुर प्रखंड में रुदाव एवं कवल प्रॉपर छतरपुर एवं पाटन प्रखंड में निमिया दूसरा पाटन,नावाजयपुर, पचकेडिया, इमली, किशुनपुर, करर आदि गांव का दौरा कर लोगों से हाल-चाल एवं क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली क्षेत्र में सड़क एवं सिंचाई की समस्या बहुत देखने को मिली लोगों ने शिकायत की किस तरह अच्छी सड़क नहीं होने से आने-जाने में बहुत लोगों को परेशानी होती है तथा समय पर वृद्धा पेंशन नहीं मिलाना पीएम किसान की राशि बहुत किसानों के खाते में नहीं मिल पा रही है उन्होंने सभी लोगों से मिलकर उनकी समस्या का हल निकालने का प्रयास करने का श्वसन देते हुए कहा कि हम जिले की अधिकारी से बात कर आप सबों की समस्या का जल्द ही समाधान करने का प्रयास करेंगे और और क्षेत्र की समस्या को हर समय की भांति जानता की आवाज बनकर उठाते रहेंगे और उसका समाधान हेतु पूरा प्रयास करेंगे मौके पर जनता दल यूनाइटेड के पलामू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे उपाध्यक्ष और किशोर सिंह चिंटू मेहता सुरेंद्र यादव देवेंद्र प्रसाद राजपति प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!