अपराध
*अपराध:- 01 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 मैगजीन, 01 लैपटॉप एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।।…*

गुड्डू कुमार सिंह/अजीमाबाद थानान्तर्गत को गुप्त सूचना प्राप्त हुई सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष अजीमाबाद, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के सहयोग से 01 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 मैगजीन, 01 लैपटॉप एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम(i) आलोक कुमार राय, पे० राकेश कुमार राय, सा०-मेहदौरा, थाना-अजिमाबाद, जिला-भोजपुर।बताया जा रहा है।
इस संबंध में अजिमाबाद थाना कांड सं0-75/25 दि0-26.07.25 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।