ताजा खबर

*फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की निकली लुटेरी दुल्हन*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ / बॉलीवुड फिल्म के मशहूर फिल्म निर्देशक कुंभ की वॉयरल गर्ल्स मोनालिसा के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक महिला ने दिल्ली के नबी करीम थाने में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार करते हुए तिहाड़ जेल भेज दिया था,हालांकि लड़की ने कुछ दिन बाद अपने आरोपों से मुकर गई थी बाद में दिल्ली हाईकोर्ट में अपने हलफनामे में सनोज मिश्रा को झूठे आरोप में फंसाने की बात स्वीकारते हुए बयान दर्ज कराया था।

जिसके बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गिरीश कठपालिया की बेंच ने सनोज मिश्रा को जमानत देते हुए बरी कर दिया था और साजिश में लिप्त सभी सदस्य पर कठोर कार्यवाही करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देशित किया था।
मंगलवार को देर शाम राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने डायरेक्टर पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पूजा शर्मा को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है जिसकी गिरफ्तारी में नया मोड़ सामने आया है पूजा पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा है जांच में पता चला पूजा शर्मा का असली नाम नमी मिश्रा है पूजा पहले पति की हत्या और शादी के बाद गहने व नगदी लूट कर फरार हो गई थी, जिसका केस कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना जोधपुर में दर्ज़ हुआ था पूजा लंबे समय से फरार चल रही थी जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डायरेक्टर पर रेप के मामले में इसकी एक वीडियो वायरल हुई थी जिसकी गहनता से जांच की गई तो वहीं लड़की को देखा गया जिसके खिलाफ केस चल रहा था पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और दिल्ली से गिरफ़्तार कर लिया जिसकी जांच चल रही है पुलिस अधिकारी ने कहा अभी इसके क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है कि इसने और किसको किसको अपना शिकार बनाया है।
पूजा नाम बदल कर शादी की थी और गहने नगदी लेकर फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को तलाशा जा रहा था जांच में यह भी पता चला है कि पूजा शर्मा का आधार कार्ड में नाम पूजा देवी है आधार में मधोबनी आदर्श नगर बिहार का एड्रेस मेंशन है साथ ही उनकी जाति जांगिड़ शर्मा बताई गई है जो कि झांसी उत्तरप्रदेश की निवासी है।
सूत्रों की माने तो फरार चल रही पूजा शर्मा समय समय पर अपना ठिकाना बदलती रहती थी जिसमें मुंबई,दिल्ली,उत्तराखंड,बिहार और उत्तरप्रदेश में रहा करती थी जिसको फिल्मों में हीरोइन बनने का सौंख था और वह हाई प्रोफ़ाइल के लोगों से अपना संपर्क बनाती थी।

*कौन है सनोज मिश्रा जिसपर लगाए रेप का आरोप*

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को लॉन्च करने वाले फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा लेखक भी है वह दर्जन भर से अधिक फिल्मों की कहानियां लिख चुके है एक दर्जन से अधिक उनकी फिल्में रही जिसमें लफंगे नवाब,श्रीनगर, गजनवी, शशांक काशी टू कश्मीर और द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल शामिल हैं जिसमें इनका नया प्रोजेक्ट द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म है जिसमें मोनालिसा को इन्होंने कास्ट किया है और जल्द ही इस फिल्म की सूटिंग होने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button