
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की नेत्री व विधायक दीपा मांझी ने कहा है कि लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप कमाल के हैं। इनवैलिड उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक के लाइसेंस पर उड़ान भरने का दम भर रहे हैं। लालू के लाल हैं, इनके लिए कुछ भी सम्भव है।
उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय से 26 अप्रैल, 2011 में 10 वर्षों के लिए उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक का लाइसेंस निर्गत किया गया था।यह लाइसेंस 4 साल पहले 25 अप्रैल, 2021 के बाद इनवैलिड हो चुका है।
उन्होंने कहा कि लाइसेंस का 2021 के बाद रिन्युअल नहीं कराया गया है। यह लाइसेंस भी ग्राउंड क्लियरेंस के दौरान रेडियो टेलीफोनिक कम्युनिकेशन के लिए था, न कि उड़ान भरने का। मगर इनके लिए तो साइकलिंग, घुड़सवारी की तरह ही विमान की उड़ान भी है। लालू जी के लाल जो हैं।