Uncategorized

भोजपुरी सिनेमा की टीआरपी क्वीन अंजना सिंह की फिल्म “मेरी बेटी मेरा अभिमान” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 21 सितंबर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा और टीआरपी क्वीन अंजना सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मेरी बेटी मेरा अभिमान” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 21 सितंबर, शनिवार को बी 4 यू भोजपुरी चैनल पर होने जा रहा है।

गुड्डू कुमार सिंह /भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा और टीआरपी क्वीन अंजना सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मेरी बेटी मेरा अभिमान” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 21 सितंबर, शनिवार को बी 4 यू भोजपुरी चैनल पर होने जा रहा है। यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसे दर्शक अपने घरों में शाम 06:30 बजे देख सकेंगे। इसके बाद फिल्म का पुनः प्रसारण 22 सितंबर, रविवार को सुबह 09:30 बजे होगा।

अंजना सिंह ने इस फिल्म के टेलीविजन प्रीमियर की जानकारी साझा करते हुए अपने दर्शकों से इसे देखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि “मेरी बेटी मेरा अभिमान”एक ऐसी फिल्म है, जो समाज में बेटियों के महत्व और उनके सम्मान को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश है, जिसे हर परिवार तक पहुंचाना जरूरी है। अंजना ने अपने दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि बेटियों के प्रति समाज का नजरिया भी बदलने में मददगार साबित होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी ऐसी है, जिससे हर कोई खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा। यह फिल्म केवल एक मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए एक संदेश भी है।”मेरी बेटी मेरा अभिमान” जैसी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म से दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश मिलेगा, जिसे पूरी टीम ने बड़े ही संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है।

आपको बता दें कि फिल्म “मेरी बेटी मेरा अभिमान” के निर्माता संदीप सिंह , अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक संजीव बोहरपी हैं। फिल्म में अंजना सिंह , कंचन मिश्रा , तनवी श्री, सोनाली मिश्रा , पुष्पेंद्र सिंह , पंकज मेहता , गोलू तिवारी , विशाल यादव बाल कलाकार – दीक्षा , गौरांशी मुख्य भूमिका में हैं। कांसेप्ट संदीप सिंह और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कथा पटकथा , संवाद अरबिंद तिवारी, संगीत – साजन मिश्रा, गीतकार अरबिंद तिवारी और गायक प्रियंका सिंह , सुगम सिंह , संध्या सरगम हैं। छायांकन विजय मंडल और कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button