दो दिवसीय शिक्षण क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला में 60 शिक्षकों ने लिया हिस्सा
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा दो-दिवसीय शिक्षण क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन
रांची : एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग (SR DAV Public School Pundag) में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा दो-दिवसीय शिक्षण क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला नैतिकता एवं सत्य निष्ठा विषय पर हुई। सीबीएसई की संसाधिका नीता दास तथा सुलग्ना बसाक ने क्रियाकलाप आधारित प्रस्तुति दी। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार मिश्र तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया। पांच घंटे के कार्यक्रम में नैतिकता एवं सत्य निष्ठा के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अभिनय, प्रश्नोत्तरी, केस स्टडी आदि अनेक रोचक गतिविधियां आयोजित की गईं। जिनकी मदद से विषय को सुग्राह्य बनाया जा सका। कार्यशाला में 60 शिक्षक शिक्षिकाओं ने 15 समूहों में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्रशिक्षण लिया। निश्चय ही यह कार्यक्रम अध्यापक समुदाय के लिए लाभप्रद रहा, जिनकी मदद से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा। प्राचार्य ने कि हम सीबीएसई पटना के प्रशिक्षण प्रमुख तरुण कुमार एवं क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र के आभारी हैं कि उनकी ओर से हमें यह सुअवसर प्रदान किया गया। नैतिकता एवं सत्य निष्ठा डीएवी संस्था का मूलमंत्र है। इस प्रकार से सत्रों का नियमित आयोजन सभी शिक्षकों की शिक्षण क्षमता संवर्द्धन के लिए अत्यंत लाभप्रद है। उन्होंने कार्यशाला के सफल संचालन के लिए दोनों सम्मानित संसाधिका तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया।