ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तरारी में लू लगने सें 58 वर्षीय महिला की मौत।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के चकिया गाँव के बधार गुरूवार की दोपहर अपने गॉव से मायके जाने के क्रम में हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार राहगीर की सूचना पर चकिया बधार पहुँची सिकरहटा थाना की पुलिसे उक्त महिला को मृत पाया गया।जिसके बाद सिकरहटा थाना की पुलिस शव थाने ले आई।चकिया गाँव के ग्रामीणों के पहचान के बाद महिला कि शिनाख्त पीरो थाना क्षेत्र के सारोपुर गॉंव निवासी शिव पुजन सिंह की पत्नी शांति देवी के रूप मे की गई,जो अपने ससुराल से अपने मायके चकिया जा रही थी ।इसी दौरान लू लगने सें बधार में ही मौत हो गई ।परिजनो के पहुँचने के बाद सिकरहटा थाना की पुलिस ने शव को अन्त्यपरिक्षण हेतु आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।मृत्क शातिं देवी अपनी अपने पिछे तीन लडकी व एक लड़का छोड गई।