उत्तर प्रदेशझारखंडबिहारब्रेकिंग न्यूज़योजना
लातेहार-डाल्टनगंज-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-सासाराम डीडीयू के रास्ते चलाई जा रही 08588/08587 समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया – वीरेंद्र कुमार
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विशाखापट्टनम और बनारस के बीच चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है ।
गाड़ी सं. 08588 विशाखापट्टनम-बनारस स्पेशल के परिचालन अवधि में और 02 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल विशाखापट्टनम से 21.06.23 एवं 28.06.23 को भी चलायी जायेगी ।
इसी तरह गाड़ी सं. 08587 बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल के परिचालन अवधि में और 02 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल ट्रेन बनारस से 22.06.23 एवं 29.06.23 को भी चलायी जायेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन के समय सारणी पूर्ववत रहेंगे ।