नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने कहा कि आजाद नगर, सुदना में नगर निगम की लापरवाही ने जल संकट जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है और उन्होंने इस मुद्दे पर कड़ी निंदा व्यक्त की है। स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान सप्लाई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से हजारों लीटर पानी लगातार बह रहा है। प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी बरबाद हो रहा है, जबकि नगर निगम के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। श्री पांडेय ने नगर निगम से तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
लगातार बहते पानी से सड़कों पर फिसलन, जलजमाव और गंदगी की स्थिति बन गई है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। *स्थानीय निवासियों का कहना है कि दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के समय में भी नगर निगम पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है, जबकि लोग जल बर्बादी, दुर्गंध और अस्वच्छता से परेशान हैं।
स्थानीय नागरिकों ने भी नगर निगम से शीघ्र मरम्मत कराकर पानी की बर्बादी रोकने और त्योहारों के मद्देनज़र स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की है।