किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आमबड़ी में 51 कुण्डीय नव चेतना गायत्री महायज्ञ पूरी भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न।

समाज निर्माण राष्ट्र निर्माण से युग निर्माण के साथ जीवन जीने की कला सिखाने वाले मानव का निर्माण ही शांति कुंज हरिद्वार का उद्देश्य है-मिक्की साहा

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित टेढ़ागाछ प्रखण्ड के चिल्हनियाँ पंचायत के सुहिया आमबड़ी में 51 कुण्डीय नव चेतना गायत्री महायज्ञ पूरी भव्यता के साथ शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन कर सर्वमंगल व सर्वसमृद्धि की मंगल कामना व विश्व के शांति के लिये यज्ञकुंड में आहुतियां डालीं। महायज्ञ के अंतिम दिन दीक्षा पुंसवन विद्यारम्भ व कई संस्कार कार्यशाला में किया गया। कथा व्यास शान्तिकुंज से पधारे विद्वान ने कहा कि अपनी संस्कृति जिसे देव संस्कृति के रूप में पूरे विश्व में मान्यता मिली है। उसे शर्मसार किया जा रहा है। इन्हीं पाष्चात्य संस्कृति के कुप्रभावए चलन को रोकने के लिए अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की स्थापना की गई है और लगातार इसे बचाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज निर्माण राष्ट्र निर्माण से युग निर्माण के साथ जीवन जीने की कला सिखाने वाले मानव का निर्माण ही शांति कुंज हरिद्वार का उद्देश्य है। गायत्री महायज्ञ के चतुर्थ दिवस हवन पुजन यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। संगीतमय गीतों एंव भजनों से पंडाल में बैठे सभी यजमान भक्तगण तालिया बजाते रहें। उन्होंने कहा कि उपासना के इस वर्ष में सबके जीवन में दिव्यता जागरण के लिये आयोजित यह धर्मानुष्ठान अनेकोनेक गुणा फलदाई होगा। हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा और तभी होगा 21वीं सदी का उज्ज्वल भविष्य। ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि महायज्ञ में हर जाति, वर्ग, धर्म, और सम्प्रदाय के व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया ताकि समाज में एक नवजागरण हो सकें। इसके साथ ही यज्ञ में बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प भी दिलाया गया। जिला प्रतिनिधि लखन लाल पंडित ने कहा कि अच्छे वातावरण में यज्ञ सम्पन्न किया गया। यज्ञ के निमित स्थानीय लोगो की भागीदारी रही सभी ने भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने उपस्थित भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की भविष्य में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान आयोजित होते रहेंगे। मौके पर ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, जिला प्रतिनिधि लखन लाल पंडित, रामवरन सिंह, पूरन लाल माझी, तुलसी सिंह, बागेश्वर सिंह, झड़ी लाल सिंह, बेणी माधव सिंह, बृजमोहन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, विनय प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, बसन्त कुमार, मोहन कुमार, प्रवीर प्रसुन सहित स्थानीय लोग युवा व गायत्री परिजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button