किशनगंज समाहरणालय के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुगलकी फरमान नोटबंदी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी केउर्जावानअध्यक्षपिंटूचौधरी के अध्यक्षता में विशाल धरना दिया गया।बताते चले की युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो० सरफराज खान ने आयोजित धरना प्रदर्शन में आए सभी प्रखंड अध्यक्षों का एंव कांग्रेस पार्टी के सभी उर्जावान साथियो का दिल के गहराई से आभार व्यक्त किया ।
मालुम हो की जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा की केन्द्र में बैठे जनविरोधी सरकार के खिलाफ आज से कांग्रेस ने बड़ी लड़ाई का आगाज किया है तथा कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता आज से यह कर्तव्य होगा कि जन जन तक मोदी सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाया जाए तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से ही नही बल्कि भारत के मानचित्र से हटाया जाए।जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे थे आज वे लोग डर से घर से बाहर नही निकल पा रहे है,नोटबंदी के बाद भाजपा नेतागण शर्म से जनता के बीच नही जा पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आरबीआई द्वारा लोगों को अपने ही खाते से राशि की निकासी की सीमा तय कर दी गई है।यह कहां का इंसाफ है कि लोगों को अपने खाता से राशि निकासी के लिए आरबीआई के निर्देश का पालन करना पड़े।सरकार अविलंब बैंक खाता से राशि निकासी की सीमा को समाप्त करें और आठ नवंबर के बाद से राशि निकासी की तिथि तक खाताधारी को उसके मूलधन पर 18 फीसद का ब्याज देना सुनिश्चित करें।पैक्सों में धान बेचने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 20 फीसद का बोनस देने की घोषणा करें ताकि नोटबंदी के कारण किसानों को हुए आर्थिक क्षति की भरपाई हो सके।पिंटू चौधरी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी की दर एक वर्ष के लिए दोगुनी कर दी जाए।छोटे दुकानदार और माइक्रो स्केल इंडस्ट्री चलानेवाले लोगों को आयकर और बिक्री कर में 50 फीसद की छूट दी जाए।नोटबंदी की मार के चलते पैक्स और व्यापार मंडल में धान की खरीदारी शुरू नहीं की गई है।सहकारिता पदाधिकारी सहित पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान में नमी होने का बहाना बनाया जा रहा है।वहीं किसान खुले बाजार में नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने पर विवश हैं।लेकिन केंद्र सरकार सब कुछ जान कर भी अंजान बनी हुई है।वहीं जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी डीएम सह एडीएम रामजी साह को पांच सूत्री मागों का एक ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसाम से विधायक जनाब रकीबउद्दिन अहमद एंव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद अहमद खान उपस्थित थे। श्री अहमद ने कहा की पीएम जो करोड़ो करोड़ रुपए का मूर्ति बनवा रहे है वही रुपया गरीब किसान लाचारो को किसान लौंन माफ़ कर देते,बिजली बिल माफ़ कर देते तब लोगो को लगता की सही मायने में गरीबी कम करने का प्रयास है किन्तु मूर्ति बनवा देने से गरीबी कम हो जायेगी…? जनाब रकीबउद्दिन अहमद ने कहा की पीएम लोगो को ठगना बंद करे और जो वादा चुनाव के समय जनता से किया था जनधन योजना में 15-15 लाख रुपया जमा करने को कहा था वो पूरा करे ।
बताते चले की वही पटना के गर्दनीबाग में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुगलकी फरमान नोटबंदी के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित महाधरना माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा एवं आईटी मंत्री डॉ0 अशोक चौधरी जी के नेतृत्व में संपन हुआ, जिसमें नोटबंदी कार्यक्रम के प्रभारी असम के पूर्व मंत्री जनाब रकुबुल हसन के साथ बिहार के पशुपालन मंत्री माननीय श्री अवधेश सिंह जी, मद्य निषेध मंत्री माननीय श्री जलील मस्तान, विधायकगण, विधान परिषद सदस्यगण, पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद, प्रदेश पदाधिकारी,सभी मंच मोर्चा के अध्यक्षगण एवं पटना महानगर के अध्यक्ष श्री राज कुमार राजन, पटना ग्रामीण के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी सहित तमाम धरने में उपस्थित थे ।