अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज शराब की एक बड़ी खेफ को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता…

मध-निषेध चेकपोस्ट पर बहादुरगंज थाना प्रभारी मो० इरसाद आलम,सर्किल इंस्पेक्टर राजेश तिवारी एवं एएसआई बृजनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 135 लीटर रॉयल स्टैज शराब जो कि 375 ml की 361 बोतल शराब को वाहन एवं दो व्यक्तियों के साथ किया जब्त।

फ़ाइल फोटो

किशनगंज-बहादुरगंज 19 मई शनिवार की सुबह एलआरपी चौक में बने मध-निषेध चेकपोस्ट पर 135 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति पकड़ाए।जानकारी के अनुसार बंगाल के रास्ते किशनगंज की ओर से बहादुरगंज के रास्ते सफेद रंग के हुंडई ईऑन कार BR06-AR 8043 से मुज्जफरपुर के लिए ले जाई जा रही थी शराब।वहीं गुप्त सूचना के आधार पर एलआरपी चौक के समीप बने मध-निषेध चेकपोस्ट पर बहादुरगंज थाना प्रभारी मो० इरसाद आलम,सर्किल इंस्पेक्टर राजेश तिवारी एवं एएसआई बृजनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 135 लीटर रॉयल स्टैज शराब जो कि 375 ml की 361 बोतल शराब को वाहन एवं दो व्यक्तियों के साथ जब्त कर बहादुरगंज थाना में लाया गया है।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ डॉक्टर अखलेश कुमार बहादुरगंज थाना पहुंचे एव उन्होंने कहा कि जल्द ही शराब की हो रही तस्करी को रोककर मुख्य सरगना को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।एसडीपीओ ने बताया कि वाहन मुजफ्फरपुर के अर्जुन प्रसाद सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है एव गिरफ्तार किए गए लोग राजन कुमार, पिता राकेश कुमार, दिनेश पासवान पिता स्व० बताही पासवान को थाना कांड संख्या 151/18 धारा 30A बिहार मध-निषेध एक्ट 20/16के तहत जेल भेज दिया जाएगा।आपको मालुम हो की किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्क्षो को शराब से संबंधित कार्यवाई करने का सख्त निर्देश दिया है,जिससे शराब तस्करों में हरकंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button