District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : न क्लास, न एटेंडेंस, इग्नू से घर में करें अध्ययन

इग्नू में 31 जुलाई तक ऑनलाइन नामांकन, इग्नू के जुलाई, 2022 सत्र में जारी है यूजी व पीजी प्रोग्राम में ऑनलाइन नामांकन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय संसद द्वारा पारित कानून के आधार पर स्थापित एवं विश्व की एक बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी के रूप में ख्यात ‘इग्नू’ के जुलाई, 2022 सत्र में स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस आशय की सूचना इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग ने दी है। यह जानकारी देते हुए इग्नू एलएससी-86011, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि इग्नू में नामांकन कराकर शिक्षार्थी घर बैठे ही अध्ययन कर सकते हैं। इग्नू में न तो क्लास में उपस्थित रहने की बाध्यता है और न ही 75 प्रतिशत एटेंडेंस पूरे करने की मजबूरी। एडमिशन के बाद पाठ्य सामग्री के रूप में घर के पते पर डाक से किताबें पहुँच जाती हैं। किताबें भी ऐसी कि ख़ुद ही शिक्षक बनें और ख़ुद ही शिक्षार्थी। उन्होंने बताया कि इग्नू की पाठ्य सामग्री देश के चयनित विषय विशेषज्ञों की टीम तैयार करती है और यही कारण है कि यूपीएससी व बीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित इग्नू मुख्यालय के पुस्तक बिक्री केन्द्र से पुस्तकें खरीदकर पढ़ते हैं। इग्नू से स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर कई अभ्यर्थी आईएएस और आईपीएस अधिकारी बने हैं। डॉ. प्रसाद ने कहा कि उनके केन्द्र से छात्र हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास व राजनीति शास्त्र में एमए और कॉमर्स संकाय के एमकॉम कार्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। इसके अलावा स्नातक स्तर पर कला एवं वाणिज्य संकाय के प्रायः सभी विषयों में सीबीसीएस आधारित स्नातक सामान्य (बीएजी व बीकॉमजी) व स्नातक प्रतिष्ठा (ऑनर्स) प्रोग्राम में शिक्षार्थी ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए अधिकतम छह वर्ष एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्ति के लिए अधिकतम पाँच वर्ष की अवधि निर्धारित है। समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि आवेदक को पहले इग्नू के एडमिशन वाले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके उपरांत बनाए गए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। आवेदन पत्र भरते समय सारी वांछित जानकारियां देनी होगी। वांछित कागजातों की स्कैन कॉपी सबमिट करनी होगी। आवेदक इच्छित प्रोग्राम कोड और कोर्स कोड भी ध्यान से भरें। इसके बाद विहित शुल्क ऑनलाइन जमा करें। आवेदक अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखें। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग के हवाले से समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि इग्नू के नए पोर्टल पर अध्ययनरत शिक्षार्थी अपने उपयोग के लिए एक डैशबोर्ड बना सकते हैं। भविष्य में इस पोर्टल पर शिक्षार्थी अनेक सेवाओं का लाभ यथा-पता में परिवर्तन, अध्ययन केन्द्र, पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय केन्द्र आदि में सुधार अथवा परिवर्तन तथा परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य सुगमता से कर सकते हैं।

  • प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही होता है द्वितीय वर्ष में पुनः पंजीयन।
  • इग्नू के जुलाई, 2022 सत्र में 30 जून तक होगा ऑनलाइन पुनः पंजीयन।

इग्नू के जुलाई, 2022 सत्र में ऑनलाइन पुनः पंजीयन शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इग्नू एलएससी-86011 मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के को-ऑर्डिनेटर डॉ. सजल प्रसाद ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ के हवाले से यह जानकारी दी है। डॉ. प्रसाद ने बताया कि इग्नू एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहाँ प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही द्वितीय वर्ष में शिक्षार्थी को पुनः पंजीयन कराना होता है। इसी तरह द्वितीय वर्ष के शिक्षार्थी को द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही तृतीय वर्ष में पुनः पंजीयन कराना होता है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षार्थियों का सत्र छह माह विलंबित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षार्थियों ने जुलाई, 2021 सत्र में यूजी या पीजी प्रोग्राम में प्रथम वर्ष में नामांकन लिया था, उन्हें 30 जून, 2022 तक द्वितीय वर्ष में ऑनलाइन पुनः पंजीयन करना है। इसी तरह, स्नातक प्रोग्राम में किसी शिक्षार्थी ने जुलाई, 2021 सत्र में द्वितीय वर्ष में नामांकन लिया था, उन्हें जुलाई, 2022 सत्र में तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीयन करना है। डॉ. प्रसाद ने कहा कि इग्नू में नामांकित नए शिक्षार्थी अक्सर ऐसा सोचते हैं कि अन्य यूनिवर्सिटी की तरह जबतक पहले या दूसरे वर्ष की परीक्षा पास नहीं करेंगे तबतक दूसरे या तीसरे वर्ष में पुनः पंजीयन नहीं होगा और ऐसे ही शिक्षार्थी भूल करते हैं। इसलिए शिक्षार्थी अब गलती न करें और समय पर ऑनलाइन पुनः पंजीयन करा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button