District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में रचना भवन, डीआरडीए में नागरिक एकता मंच की बैठक आहूत की गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में रचना भवन, डीआरडीए में नागरिक एकता मंच की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अपर समाहर्ता के द्वारा बैठक में उपस्थित नागरिक एकता मंच के सभी सम्मानित सदस्य गणों का अभिवादन करते हुए किया गया। अपर समाहर्ता के द्वारा नागरिक एकता मंच की कार्यप्रणाली पर विशेष रूप से जोर देते हुए बताया गया कि मंच का मुख्य उद्देश सांप्रदायिक एकता अखंडता को बनाए रखते हुए, किशनगंज में पूर्व से चले आ रहे गंगा जमुना तहजीब की मिसाल को कायम रखने के संदर्भ में अतिमहत्वपूर्ण है। बताया गया कि अफवाहों के कारण सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने से बचाया जाना नितांत आवश्यक है। एकता के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से जिस तरह से किशनगंज जिला हमेशा सुरक्षित रहता रहा है उसी को आगे भी कायम रखे जाने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने संबोधन में सभी सम्मानित सदस्यगण का अभिवादन करते हुए संदेश दिया गया कि जिला में सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम करने के लिए हम सभी को एक दूसरे के पूरक बनने की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब नागरिक एकता मंच एवं प्रशासन आपस में सहयोगात्मक तरीके से विचारों का आदान प्रदान करें। समस्याओं के निराकरण हेतु सक्रिय संवाद की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है। सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ कार्य करते हुए ही जिला सभी मामलों में विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। नागरिकों से पूर्ण सहयोग अपेक्षित है एवम जिला प्रशासन सभी प्रकार की समस्याओं में आमजनों के साथ हमेशा खड़ा है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिकायत संबंधी मामलों के निष्पादन में किशनगंज जिला पूरे बिहार राज्य में अव्वल है। जलवायु के दृष्टिकोण से भी किशनगंज जिला राज्य में अपना एक अलग स्थान रखता है। सभी बुद्धिजीवियों एवं उपस्थित गणमान्य सदस्यों से अनुरोध किया गया कि किशनगंज अपने इस प्रतिबिंब को बनाए रख सके, हमें इस दिशा में सोचते हुए कार्य करना है। तत्पश्चात नागरिक एकता मंच के सम्मानित सदस्य गण यथा कमरुल होदा सह सचिव सह भूतपूर्व विधायक किशनगंज, त्रिलोक चंद्र जैन सह कार्यकारिणी अध्यक्ष, जाहिदुर्रहमान सह सदस्य, माधव मोदी सह सदस्य, आभास कुमार साह सह संयोजक, उस्मान गनी सह सदस्य, नूर मोहम्मद सह सदस्य सहित अन्य सम्मानित सदस्यगण द्वारा अपनी बातो को सहज तरीके से रखा गया। अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा नागरिक एकता मंच के सदस्य गणों के द्वारा दिए गए सुझाव के संदर्भ में अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि नागरिक एकता मंच का मुख्य उद्देश्य प्रशासन एवं आमजनों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए सहयोगात्मक तरीके से प्रशासनिक क्रियानवयन में अपनी सहभागिता देना है। ताकि विधि व्यवस्था का संधारण करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण के जिले का विकास निर्बाध रूप से सुनिश्चित हो सके। अंत में अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारी एवम नागरिक एकता मंच के सदस्यगणों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button