अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एलएस स्व० पल्लवी कुमारी आत्महत्या मामले की जाँच सीबीआई या अन्य एजेंसी से करवाया जाए:-मुजाहिद आलम

किशनगंज एलएस स्वर्गीय पल्लवी कुमारी की आत्म हत्या मामले की सीबीआई या अन्य एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलमन ने आज बिहार के मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह,बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री एसके द्रिवेदी और गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री आमिर सुब्हानी से मुलाकात की मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह ने उक्त मामले की मुख्यालय पटना से पन्द्रह दिनों के अंदर उच्च स्तरीय जांच का निर्देश दिया है पुलिस महानिदेशक ने इस मामले मे पुलिस अधीक्षक किशनगंज से रिपोर्ट मांगा है।गृह विभाग के प्रधान सचिव ने भी उक्त मामले के जांच के आदेश दिए हैं।कल उक्त मामले को लेकर विधायक कोचाधामन मुख्यमंत्री से मिलेंगे।दिनांक-18-04-2018 को स्वर्गीय पल्लवी की माँ ने विधायक कोचाधामन से मिलकर उक्त 

मामले की सीबीआई जाँच की मांग की थी।वही पल्लवी आत्महत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ है।आपको बताते चले की 27 मार्च को डीपीओ आईसीडीएस के पास आवेदन दिया था।पल्लवी को सहरसा में केयर इंडिया (एनजीओ) में डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर का नया काम मिला था।जिसमें उसे कार्य विमुक्ति पत्र एवं कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की जरूरत थी।27 मार्च को जब पल्लवी ने दोनों पत्र की मांग की,तो एक बार फिर कार्यालय ने देने से इंकार कर दिया।20 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत पल्लवी के मां से काफी देर तक बातचीत की।पुलिस अधीक्षक से रूबरू होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि आरोपित सीडीपीओ शशिकला की किसी भी समय पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है।पल्लवी आत्महत्या मामले में 20 अप्रैल को विधायक मुजाहिद आलम मृतका की मां के आवेदन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,डीजीपी व गृह सचिव से मिले।मुख्य सचिव ने 15 दिनों के अंदर पटना के ही उच्चाधिकारियों की टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट मंगाए जाने का आश्वासन दिया है।वहीं आज शनिवार 21 अप्रैल को विधायक मुजाहिद आलम इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। 

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button