ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

अंचल सीओ को ग्रामीणो ने दिया भूदान के जमीन पर रोक लगाने को आवेदन।।….

एक ही खाता खेसरा की भूदान की जमीन को की गई कई लोगो के नाम।।…..

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी। प्रखण्ड के बराप पंचायत स्थित बराप मौजा मे भूदान के जमीन पर ग्रामीणो से निर्मल पासवान द्वारा पैसा लेकर अवैध रूप से भूदान कार्यालय आरा से पर्चा बनाये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।बराप टोला निवासी विन्दा पासवान, रंजन कुमार, रंजीत पासवान, रामकेश्वर राम सहित अन्य कई लोगो ने गडहनी सीओ उदय कान्त चौधरी को आवेदन देकर जाँच करने की मांग की है।रामकेश्वर राम ने बताया कि बराप मौजा स्थित खाता संख्या 399 खेसरा 2693 कुल रकवा 44 डिस्मील जो सोनाटोला निवासी निर्मल पासवान पिता केशो पासवान ने राजस्व कर्मचारी गडहनी दिनेश कुमार से मिलकर अपने नाम से रजिस्ट्री करवा लिया।उसी जमीन को मोरथ गाँव निवासी सुशीला देवी पति दशरथ शर्मा जो अभी शान्तिनगर धमनिया मे रहती है ने 44 डी० का पर्चा कुछ साल पहले कटवा लिया गया।वहीं उसी जमीन का कुछ हिस्सा यानी 4 डी० तीनघरवा टोला निवासी लक्ष्मीणा देवी ने भूदान मंत्री से मिलकर अपने नाम से पर्चा कटवा लिया गया।यानी एक ही जमीन को घुमा फिरा कर तीन तीन लोगो के नाम से कर दिया गया।वहीं खेसरा 2692 रकवा 33 डी० रजिस्टर टु मे बराप टोला टेंगारी मुसहर के नाम से दर्ज है इसी जमीन का कुछ साल पहले बरिसवन निवासी साधु पासवान द्वारा अवैध रूप से 33 डी० का पर्चा कटवा लिया गया।फिर इसी खेसरा मे 3 डी० असलान बहादुरपुर निवासी राणा सिंह द्वारा रजिस्ट्री करवा लिया गया जिसके गवाह बने बराप टोला निवासी निर्मल पासवान और बिन्दा देवी।खाता संख्या 534 खेसरा 2512 रकवा 41 डी० बराप टोला निवासी विन्दा देवी पति निर्मल पासवान के नाम से कटवाया गया इसी जमीन मे सिन्ही निवासी मीना देवी पति कपिल देव पासवान के नाम से 5डी० जमीन का पर्चा काट दिया गया जबकि अंचल के रेकड मे रजिस्टर टू मे यह जमीन खेसरा 2512 रकवा 41 डी० चना मुसहर के नाम से दर्ज है।अब तीनघरवा टोला निवासी लक्ष्मीना देवी पति राधेश्याम यादव जमीन पर मकान बनाना चाहती है जिस कारण स्थानीय ग्रामीणो से विवाद भी उत्पन्न हो गया है।आपतिकर्ताओ ने उक्त भूदान की जमीन पर हो रही धांधली व हेराफेरी की जांच करने व जाँचोपरान्त जमीन पर रोक लगाते हुए दोषियों पर कारवाई करने की मांग की है।उक्त मामले को पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर सिंह व सरपंच बिनोद यादव ने ग्रामीणो द्वारा प्राप्त आवेदन के बाद सीओ से भूदान के जमीन की जाँच कराने की अनुशंसा की है।बताया गया कि बराप मौजा के खाता संख्या 399 खेसरा 2449, 2490, 2491, 2511, 2692, 2693, और खाता 534 खेसरा 2512 की जाँच कर भूमि पर रोक लगाने की माँग की गई है।आवेदन देने वालो मे कपिल पासवान रमेश मुसहर मंतोष मुसहर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button