Uncategorizedदेशराज्य
नेता जी की ये करतूत देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
प्रधानमंत्री द्वार लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद हर किसी के पास पैसों की किल्लत है ।वहीं पीएम मोदी ने भी हालातों को सामान्य करने के लिए 50 दिन का वक्त माँगा है ।आम जनता घंटों लाइन में लगकर पैसें निकाल रही है, वहीं कुछ लोगों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है ।पैसे-पैसे के लिए मोहताज होने के बाद भी आम जनता किसी तरह अपना काम चला रही है आपको बता दें जो नेता नोटबंदी के दौरान मोदी जी का विरोध कर आम जनता के हितैषी बन रह थे,उन्हीं नेता जी की एक ऐसी करतूत सामने आई है जिसे देखने के बाद आप का सिर शर्म से झुक जाएगा ।इस वीडियो से एक चीज तो साफ है नेता लोग अपनी छवि को जितना भी साफ़ सुथरा क्यों ना दिखा लें,लेकिन कहीं ना कहीं उनकी असलियत सामने आ ही जाती है ।दरअसल मध्य प्रदेश के धार से एक नेता जी की बार बालाओं पर नोटों को उड़ाने की तस्वीरें सामने आई हैं।नेता जी का नाम कल्याण है।
POSTED BY: टीम केवल सच DECEMBER 12,2016-KS/0155