कालेधन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता तथा अन्य जगहों पर छापेमारी कर करीब एक करोड़ रुपये की नई करेंसी जब्त करने में सफलता हासिल की है।ये नए नोट कोलकाता के आभूषण व्यापारी,अंडे व्यवसायी और मोबाइल दुकानदार के पास तथा ्यकोलकाता जगहों से बरामद किए गए हैं।इसके साथ विभाग ने राज्य के कई सहकारी बैंकों में भी छापेमारी अभियान चलाया है,जिसमें संदिग्ध जमाराशि का पता चला है।आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ाबाजार के एक आभूषण व्यापारी के पास से 22 लाख जबकि जादवपुर के एक अंडे व्यापारी के पास से 11 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए।साथ ही लालबाजार इलाके में स्थित एक मोबाइल शो रूम से लाखों रुपये के नए नोटों की बरामदगी की खबर है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने अपने छापेमारी अभियान के दौरान एक बैंक खाते में छह करोड़ रुपये की बेनामी जमाराशि को भी जब्त किया है।विभाग ने कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर मेदिनीपुर बंगीय ग्रामीण विकास बैंक के मुख्यालय पर भी छापा मारा,जिसमें नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये की संदिग्ध जमाराशि का पता चला है।