एसएसबी 12वीं बटालियन और बंगाल पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार सीमा से सटे बंगाल स्थित गुप्ता लाइन होटल में छापेमारी करके एक किलो चार सौ बीस ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मादक पदार्थ के तस्कर गुरुवार को गुप्ता लाइन होटल में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले है।आनन फानन में चकलिया पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम गठित करके होटल में छापेमारी की गई।जिसमें दो लोगों के पास एक किलो चार सौ बीस ग्राम अफीम जब्त की गई है।जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख आंकी गई है।अफीम के साथ पकड़ाये गये लोगों में एक गुप्ता लाइन होटल मालिक रामनरेश गुप्ता और वार्ड मेंबर पति नारायण दास है।कार्रवाई करने में बंगाल के बीडीओ सुप्रीमो दास,चाकुलिया थानाध्यक्ष पिनाकी सरकार,चंदन सिंह चौकी इंचार्ज सहित बंगाल के आसपास के कई थानाध्यक्ष मौजूद थे। एसएसबी12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने कहा कि नोटबंदी के बाद कालेघन और मादक पदार्थ तस्करी के सरगना सांठगांठ करके कालेघन को सफेद करने की साजिश रच रहे है।परंतु एसएसबी हमेशा की तरह उनके मंसूबों पर पानी फेरती रही है और रहेगी। उन्होंने कहा कि किशनगंज में सीएम के कार्यक्रम को लेकर एसएसबी हर एक गतिविधियों पर नजर बनाई हुई थी।जिसको लेकर बड़ी सफलता मिली।गौर करे नरेश गुप्ता ओवर लोड ट्रक (इंट्री) में भी संलिप्त है सूत्र कहता है की नरेश गुप्ता के मोबाइल से इंट्री में संलिप्त इंट्री माफिया और इससे जुरे लोगो का पर्दाफांस हो सकता है ।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह