ब्रेकिंग न्यूज़
एसएसपी ने सोते हुए 23 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में किया निलंबित
प्रकाशपर्व की ड्यूटी के दौरान सोते मिले 23 पुलिसकर्मियों को एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है।दरअसल,एसएसपी को खबर मिली थी कि कई जवान ड्यूटी लगने के बाद छुपकर सो जाते हैं।इसके बाद वे खुद ड्यूटी चार्ट लेकर दारोगा,एएसआई और जवानों की मौजूदगी देखने निकले।अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान कई जवान सोते मिले।कुछ ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे और कई पुलिसकर्मी ड्यूटी वाली जगह को छोड़कर दूर खड़े थे।तत्काल ऐसे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।पहले भी लापरवाही का मामला आ चुका है सामने…सुरक्षा को लेकर लापरवाही का यह मामला पहला नहीं है।हाल में ही एसएसपी मनु महाराज ने हरिमंदिर साहिब,अशोक राजपथ,ओल्ड बाइपास इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की थी।इस दौरान कांटी फैक्टरी मोड़ पर तीन जवान सोते हुए पाये गये थे और इन सभी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था।ये तीनों भी प्रकाश पर्व की सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये थे।आप को बताते चले की इसी प्रकार कोतवाली थानाक्षेत्र में एटीएम गार्ड कुंदन कुमार मालाकार की हत्या के बाद अगले दिन रात में एसएसपी शहर की सुरक्षा की जांच करते हुए कोतवाली थाने से पैदल ही पुलिस लाइन पहुंच गये,जहां जांच के क्रम में पाया था कि 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब हैं।इसके बाद वह देर रात वहां पहुंचे और हर सेक्टर प्रभारियों,अस्थायी थाने के अध्यक्ष व मेजर को तलब किया।फिर उन्होंने हर गेट व गांधी मैदान के अंदर व बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की लिस्ट निकलवायी और सभी को एक जगह खड़ा होने का निर्देश दिया।वह हर जगह गये और इस दौरान 23 पुलिस अधिकारियों व जवानों की लापरवाही सामने आ गयी।
निलंबित होने वालों में…
मुजफ्फरपुर,बांका,लखीसराय व सीटीएस नाथनगर के पुलिसकर्मी हैं।एसएसपी ने कहा है कि प्रकाशपर्व के दौरान अगर कोई भी जवान लापरवाही बरतते देखा गया तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।बेहतर ड्यूटी करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई…