देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी…
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। बालूमाथ प्रखंड के एक दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरूषो ने भूमिहीन रहने से संबंधित आवेदन देकर उपायुक्त से गांव के ही चरकी टोंगरी में भूमि दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी कर सभी जीविकोपार्जन करते हैं। भूमिहीन होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सूची में नाम होने के बावजूद आवास से वंचित हो जायेंगे। इसपर उपायुक्त ने बालूमाथ अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे महिला पुरूष एसटी एवं एससी के अंतर्गत आते हैं, उन सभी को चिन्हित कर अतिशीघ्र भूमि बंदोबस्त करायें।साथ ही लातेहार, एसडीओ को भी इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मनिका निवासी लाभुक अमरेन्द्र यादव ने कूप निर्माण में बकाये राशि का भुगतान कराने की गुहार लगायी। इसपर उपायुक्त ने कहा कि लाभुक का पैसा बकाया नहीं रहना चाहिए। साथ ही मनिका बीडीओ को बकाये राशि का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के डुरूआ निवासी मनोज यादव ने आवेदन देकर खाता संख्या 32 के जमीन का जांच कराने की गुहार लगायी।इसपर उपायुक्त ने लातेहार सीओ को




