राज्य

जमशेदपुर, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के पहल से 75 एचपी का नया मोटर को संवेदक बलका कॉरपोरेशन एजेंसी के द्वारा लाया गया है।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के पहल से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में 75 एचपी का नया मोटर,75 एचपी का पंपसेट एवं 75 एचपी का नया स्टार्टर मंगलबार को संवेदक बलका कॉरपोरेशन एजेंसी के द्वारा लाया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार, जेई किशन कुमार किस्कू वहीं दूसरी तरह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा,बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह के संयुक्त उपस्थिति में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान एजेंसी के मजदूरों ने पुराने मोटर और फाउंडेशन, बेसमेंट को हटा कर नया मोटर के अनुसार उसकी नापी कर फाउंडेशन, बेसमेंट तैयार कर नया मोटर सेटअप लगाने का कार्य कर रहे हैं।
इस तरह जिला योजना अनाबद्ध मद से 12,60,370 रुपए की लागत राशि से लगभग 10 दिनों के अंदर नया मोटर सेटअप लगा दिया जाएगा। जो की एजेंसी 1 साल तक इसका पुरी तरीके से मेंटेनेंस करेगी।

इसके पूर्व पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह संयुक्त रूप से पंप हाउस मे लगाए जा रहे नया मोटर सेटअप का निरीक्षण किए । निरीक्षण करने के पश्चात विधायक संजीव सरदार को पुरी वस्तु स्थिति से अवगत करवाए। इस तरह ब्रिटिश जमाने का लगा हुआ मोटर को आज हटाकर नया मोटर पंप सेट लगाया का कार्य प्रारंभ हुआ। पिछले 15 सालों में जो कार्य नहीं हुआ था विधायक संजीव सरदार के कार्यकाल मे उनके प्रयास से नया मोटर लगाने का काम संभव हो पाया है। इससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 11 00 क्वार्टर के लोग सहित 15 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

पिछले कई बषो से लगातार मोटर जल जाने के कारण नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर बागबेड़ा कॉलोनी वासी के लोग परेशान सा हो चुके थे । अब नया मोटर लग जाने से बार-बार मोटर जलने की समस्या से स्थाई निजात मिल सकेगी।

विदित हो कि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आवेदन पर विधायक संजीव सरदार ने अनुशंसा कर नया मोटर का प्राक्कलन राशि बनाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिए थे। तत्पश्चात झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा के आवेदन पर नया मोटर लगाने हेतु 12,60,370 की राशि स्वीकृत की गई। इस राशि की स्वीकृति हेतु विधायक संजीव सरदार जिला उपयुक्त से वार्ता भी किए थे। तत्पश्चात 7,56,222 रुपए स्वीकृत कर एजेंसी को कार्य करने हेतु दी गई है। शेष राशि कार्य समाप्त होने के बाद भुगतान कर दी जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 7 दिसंबर को पोदका में आने के कारण विधायक संजीव सरदार बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण नहीं करके अपने प्रतिनिधि मंडल को पंप हाउस में कार्य निष्पादन करने हेतु भेजे हैं। ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू होकर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पानी मिलने लगे।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा,बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी सुनील सिंहा ,गौरव, महेंद्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button