राज्य
पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से पूरी दुनिया में हर साल 5 जून का दिन World Environment Day के रूप में मनाया जाता है।
विंध्याचल सिंह-1972 में पर्यावरण को लेकर वैश्विक स्तर पर पॉलिटिकल एंड सोशल अवेयरनेस लाने के लिए इस दिन को मनाने की पहल हुई थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद घोषित गया था। जिसके बाद से हर साल यह दिवस मनाया जा रहा है।
आज इस साल यानी 2024 पर्यावरण दिवस का थीम ” Land restoration, stopping desertification and building drought resilience हैं।
इन्हीं बिंदुओं को विशेष ध्यान में रखते हुवे जन सुराज के स्वयंसेवक मनीष पांडे , अनीश कुमार , नील कमल पांडे , सूरज सिंह , कृष्णा सासाराम, रघु रोहतास और सबल संस्था के संस्थापक अरूणिश पांडे ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण करके सभी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।