राज्य

राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज में एक बार फिर से पर्यावरण को समर्पित आज 5 जून को पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चे संकल्प लेते हैं कि हम प्रत्येक जन्मदिन पर या खास मौके पर अपने घर एक पेड़ लगाएंगे ।

रजनीश कान्त झा । प्रभारी प्रधानाध्यापिका पल्लवी लिसा का कहना था कि बच्चों को पूर्व से ही पता था कि 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इसलिए वह सुबह-सुबह ही अपने साथ पौधे लेकर आए थे और उन्होंने बड़े ही स्नेह एवं उत्साह के साथ कहा कि आज पर्यावरण दिवस है इन पौधों को मैं विद्यालय को उपहार देना चाहता हूं”। और प्रधानाध्यापिका भी हर्ष के साथ उस उपहार को स्वीकार किया । प्रभारी प्रधानाध्यापिका पल्लवी लिसा का कहना था कि पौधे तो हम हर साल लगाते हैं लेकिन उनका संरक्षण भी उतना ही जरूरी है। विद्यालय में कई पौधे और पेड़ लगाए गए हैं लेकिन उनको संरक्षित कर सुरक्षित बड़ा करना भी हमारा कर्तव्य है। विद्यालय प्रांगण एवं उसके आसपास यत्र तत्र उपजे पीपल एवं बरगद के पौधों को निकाल प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने शिक्षकों को सौंपा और कहा इन पौधों को भी जिंदगी मिलनी चाहिए । आप सभी शिक्षक अपने घर गांव के आसपास उन पौधों को जाकर अवश्य लगाऐ। छात्र-छात्राओं था की आज विधालय तो बंद था तो फिर आज आप विधालय क्यों आऐ हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया की हर साल हम विधालय में पर्यावरण दिवस मनाते थे तो इस साल पीछे कैसे रहते जबकि आप सभी तो विद्यालय में ही हैं। इसका कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार शिक्षक अखिलेश कुमार,कुमारी सुनीता,पूनम कुमारी, योगेंद्र कुमार ,शमशाद आलम ,रूबी राज, निरंजन कुमार, राधे कुमार, राजीव भारती, एमटीएस राजीव पुर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राएं लक्की,अमरजीत, सोनी ,मोनी ,कामिनी, मुस्कान, अफसाना, प्रिंस, सबिना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button