*विनोद को जिताएं करेंगें विकास*
अभिजीत दीप :-कोडरमा:- जिले के सतगांवा प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में रविंद्र शांडिल्य पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कोडरमा झामुमो ने चुनावी सभा आयोजित कर इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी विनोद सिंह कोडरमा में विकास की आभा बिखेरेंगे भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का विकास करने में बिल्कुल असफल रही है नौकरी पेशा, रोजी, रोजगार के मुद्दों पर भाजपा अपना पक्ष रखने से हमेशा बचती रही है और मुद्दा विहीन बात करके चुनाव में मतदाताओं को ठगने का काम करती रही है जनता के लिए काम करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर जेल भेजने का काम की है जेल के बदले जनता वोट से जवाब देगी चुनावी सभा सतगांवा के पचाने ,हदहदबा पिपराकोनी जोगीडीह आदि गांव में आयोजित की गई श्री शांडिल्य ने कहा कि जनता कि गाढी कमाई पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उद्योगपति साथियों का हजारों करोड़ रूपया माफ करने मे लुटा रहे हैं जबकि किसानों की कर्जा से टूटी कमर पर इनका कर्ज माफ करने में सांप सुंघ जाता है इस अवसर पर वीरेंद्र पांडेय जिला अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमलेबाजी से जनता परेशान और अब चुकी है इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय ने की मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला तिवारी बसंती देवी विशुधारी मुसहर परमेश्वर राय सुखदेव राय टीपन मुसहर जय नारायण सिंह दशरथ मिस्त्री सुरेश पांडेय आदि ने अपने विचार रखें इसके पूर्व तीसरी प्रखंड में आयोजित कल्पना मुर्मू की चुनावी सभा को श्री शांडिल्य ने संबोधित किया।