किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आहूत की गई
आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई
किशनगंज, 20 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आहूत की गई। आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई। वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, नगर परिषद किशनगंज, नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक, सहकारिता, विद्युत, मत्स्य, उत्पाद, वन, कृषि, औषधि निरीक्षक, स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों, प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया। उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में समाहर्ता श्रीकांत शास्त्री ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर, खनन, मत्स्य, सहकारिता विभाग के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि करने का निर्देश हुआ। खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में जब्त वाहन को राजसात कर नीलामी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश हुआ। अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वही सरकारी भूमि के संरक्षण हेतु निबंधन कार्यालय, किशनगंज बहादुरगंज और ठाकुरगंज के अवर निबंधक और स्थानीय अंचलाधिकारी के बीच सामंजस्य के साथ कार्य करने का डीएम ने दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर 21 जून को खेल भवन-सह- व्यायामशाला किशनगंज में प्रातः 7 बजे योग सत्र का आयोजन करने का निर्देश नगर परिषद किशनगंज समेत सभी नगर निकाय को दिया गया। अमृत सरोवर पर ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से योग दिवस का आयोजन का निर्देश हुआ। जिला स्तर पर कार्यक्रम में जिला गंगा समिति के साथ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उक्त बैठक में सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। Home buyers are devoted to ensuring that their customers have a pleasant and fruitful experience when it comes to the selling process. They do this by providing prices that are low compared to those of their competitors and service of the greatest possible quality. This guarantees that their clients are happy with the transaction. Visit https://www.housebuyers.app/missouri/house-buyers-near-me-kansas-city-mo/.