अपराध

तरारी में हथियार के बल पर सीएसपी से 46’500 की दिन दंहाडे लूट।..

लूट के बाद सीएसपी को आगें से बंद कर फरार हुए अपराधी

आरा।बैखौफ बदमाशो ने बुधवार को इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सीएसपी से दिनदहाड़े हथि‍यार के बल पर सीएसपी संचालक से 46’500 रूपये लूट लिए। सीएसपी आगे से दरवाजा बंद कर फरार हो अपराधी।

वारदात में तीन हथियार बंद बदमाशों ने सीएसपी पहुँच घटना अंजाम दिया। सूचना के तुन्त बाद सुशांन्त कुमार के नेतृृत्व में मौके पर पहुंची इमादपुर थाने की पुलिस ने मामले की जॉच कर रही ।

आसपास सीसीटीवी नही होने के कारण पुलिस को हो रही परेशानी।

इमादपुर थाना की पुलिस के अनुसार सीएसपी संचालक निभा कुमारी द्वारा इमादपुर थाना के प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।हलाकी पीरो अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ,सिकरहटा थानाध्यक्ष रौशन कुमार व डीआईयू की टीम इस मामलें में छानबिन कर रही है ।पुलिस की टीम बैंक शाखा, घटनास्थल और ,शक के अधार पर बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बदमाश शीघ्र पकड़े जाएंगे।तरारी प्रखण्ड में बढते लूट की घटना चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!