देसी शराब और पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने एक लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक से जा रहे अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अकड़ही टोला निवासी सुमंत सिंह और पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव निवासी चंदन कुमार को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पुलिस ने दोनों के पास से एक लीटर देसी महुआ शराब, एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बाइक जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।