ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराजनीतिराज्यविचार

राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए भाजपा पलामू योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी – विजय नंद पाठक

केवल सच पलामू
मेदनीनगर  – भारतीय जनता पार्टी पलामू के जिला पदाधिकारियों की आज भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री श्याम बाबू ने किया।
मौके पर पलामू जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि राज्य सरकार ने किसी तरह 3 साल तो पूरा कर लिया पर इनके पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जनता का अब इनसे विश्वास उठ चुका है। इन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान यह बता दिया कि ये सरकार में जनता के लिए नहीं,सिर्फ अपने लिए हैं और सिर्फ अपने लिए ही सरकार में बने रहना चाहते हैं। इनके 3 साल के कार्यकाल में विकास कार्य ठप हो चुका है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं। इनकी विफलताओं को उजागर करने के लिए भाजपा पलामू योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
मौके पर जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय एवं रिना किशोर, जिला मंत्री रेनू देवी, धीरेंद्र दुबे संतोष सिंह एवं मनोज दुबे, जिला मीडिया प्रभारी संटू सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!