देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्षेत्रवाद का जहर न फैलाये एमपी सीएम:-संजय कुमार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता संभालते ही बिहार एवं उत्तरप्रदेश की जनता टारगेट कर दिया।क्षेत्रवाद का यह बढ़ावा कांग्रेसी विचारों में ही है।कुछ दिन पहले गुजरात में भी बिहारियों एवं उत्तरप्रदेश की जनता को कांग्रेस के अल्पेश ठाकुर द्वारा किये गए कुकृत्य से अपमानित होना पड़ा था।युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को करारा जवाब देते हुए कहा कि जब कानपुर (UP)में जन्मा व्यक्ति मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है,तब बिहार एवं उतरप्रदेश के लोगों को नौकरी से क्यों रोक रहे हैं ? इस तरह क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे कर देश का विकास मत अवरूद्ध कीजिए।बिहार एवं यूपी के लोग अपने कार्य कुशलता के बल पर पूरी दुनिया में परचम लहरा रहे हैं,एवं उन्हें भारतीय होने पर शान है।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!