अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : अवैध खनन एवं परिवहन जारी, स्थानीय प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुआ नजर आया जेसीबी

किशनगंज, 02 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज एवं किशनगंज बहादुरगंज रूट पर रोजाना ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। अहले सुबह से ही ओवरलोड वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है जो कि रात तक चलता रहता है। ओवरलोड वाहनों का परिचालन एनएच से लेकर डे मार्केट बाजार पौआखाली सड़क पर, बहादुरगंज किशनगंज सड़क पर धड़ल्ले से चल रही है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व में क्षति होती है वही सड़के भी खराब हो रही है दूसरी तरफ दुर्घटना की आशंका भी हमेशा बनी रहती है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आ रही है। बालू लदे ओवरलोड ट्रक सहित अन्य ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपए की क्षति हो रही है और विभाग उदासीन है। नियम 56(3) के तहत पुलिस भी इन मामले के लिए वाहनों को जप्त कर सकती है उन्हें यह शक्ति भी प्राप्त है लेकिन स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से उदासीन है। वही उत्खनन को लेकर मामला प्रकाश में आया है कि पेटभरी के समीप भगवती मंदिर के ठीक कुछ ही कदम दूरी पर जेसीबी से मिट्टी का खनन कर खनन माफिया सरकारी राजस्व पर डाका डालकर अपनी जेब भर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। अब मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि पता चल सके कि आखिर किसके रहमों करम पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है। जबकि प्रसाशन को डेली खबर के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा। पर खबर का असर देखने को आज तक नही मिला। जब तक असर दिखने को नही मिलेगा इसी तरह रोज खबर के माध्यम से जानकारी दी जाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button