राज्य

जमशेदपुर , सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं जिससे अस्पताल की विधि व्यवस्था चरमरा गई है. डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. उधर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दूरदराज से आनेवाले मरीजों का बुरा हाल है. इधर हड़ताली डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा की गारंटी और आरोपी की गिरफ्तारी तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि बीते सोमवार की रात एक बच्ची की इलाज के क्रम में मौत के बाद ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर की मरीज के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें डॉक्टर बुरी तरह से घायल हुए थे. इसी के विरोध में मंगलवार से एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इधर हड़ताल के दूसरे दिन नर्सिंग स्टाफ का भी इन्हें समर्थन मिल गया है जिससे अस्पताल की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बता दें कि एमजीएम अस्पताल कोल्हान का इकलौता सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. जहां औसतन हर दिन एक हजार से भी ज्यादा मरीज पहुंचते हैं. इन दिनों डेंगू एवं मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. ऐसे में एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!