प्रमुख खबरें

*स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी के 93वां जन्मोत्सव सह आध्यात्मिक उत्सव का हुआ समापन ….

जितेन्द्र कुमार सिन्हा=पटना (सारण), दिनांक 3 फरवरी से आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। यह आयोजन ज्योतिर्मय ट्रस्ट पटना तथा उनके जन्म स्थान श्री डुमरी बुज़ुर्ग, सोनपुर, सारण स्थित स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया गया।

आश्रम विधान के अनुसार वैदिक रीति से गुरु जी का पूजा – पाठ संपन्न किया गया तथा आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से मानव जीवन में आने वाली समस्या व उसका निराकरण कर अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से सबल और सक्षम बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

ज्ञातव्य है कि 3 फरवरी 1931 को अवतरित स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती का नाम बाल्य काल में सुरेश था तथा वह पटना साइंस कॉलेज के विद्यार्थी थे। उसी समय स्वामी शिवानंद सरस्वती के प्रवचन से प्रभावित होकर संन्यास ग्रहण कर आध्यात्मिक मार्ग के लिए दृढ़ सकल्पित हो गए तथा अपने गुरु के अनुमति से अपना आश्रम ” योग रिसर्च फाउंडेशन ” मियामी, फ्लोरिडा, अमेरिका में साठ के दशक में स्थापित किए तथा उन्हा से करीब सौ देशों में भारतीय योग एवं वेदांत का प्रचार प्रसार किए हैं। स्वामी जी के गुरु भाई स्वामी सत्यानंद सरस्वती बिहार योग विद्यालय की स्थापना कर भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भारतीय योग दर्शन का परचम लहराए है। महर्षि पतंजलि द्वारा निर्देशित योग दर्शन की आध्यात्मिक भावना व चेतना को जागृत रखते हुए पूरे विश्व में स्वामी शिवानंद सरस्वती जी के दोनों शिष्य स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती एवं स्वामी सत्यानंद सरस्वती की भूमिका ईश्वरी व दिव्य है।

स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी के निर्देशानुसार ज्योतिर्मय ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2014 श्री विमल कुमार एवं उनके सहयोगी अवधेश झा, अधिवक्ता मनोज कुमार, निशांत कुमार, श्रीमती रेणु कुमार आदि के द्वारा पटना में हुई तथा इसे योग रिसर्च फाउंडेशन, मियामी, फ्लोरिडा, अमेरिका की अधिकृत इकाई की मान्यता प्रदान की गई। इसका मुख्य उद्देश्य स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी द्वारा स्थापित किए गए अध्यात्मिक उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाना है। स्वामी जी अभी तक सत्तर से ज्यादा पुस्तक योग एवं अध्यात्म पर लिख चुके है जो कि मानव कल्याण के लिए लाभप्रद है।

योग एवं आध्यात्मिक उत्थान केन्द्र के रूप में स्थित स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम सारण में वर्ष 2018 में ” ज्योतिर्मय संस्कार शाला ” का शुभारंभ किया गया जिसमें आस पास के गांव एवं मुहल्लों के बच्चों को शिक्षा व संस्कार दी जाती है। साथ ही ज्योतिर्मय इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ भी इस वर्ष दूरगामी शिक्षा योजना के तहत की गई।

पटना एवं सारण की धरती पर होने वाली इस आयोजन में कई गण्यमान लोगों के साथ साथ आस पास गांव के लोग भी उपस्थित हुए।

आयोजन एवं ट्रस्ट सचिव विमल कुमार, ट्रस्ट्री सह अन्तर्राष्ट्रीय योग समन्वयक एवं प्रशिक्षक अवधेश झा, अरविन्द कुमार, श्याम कुमार, मनोज कुमार, रेणु कुमार, निशांत कुमार, माला, रजनीश योगी, के. एन. सिन्हा, डॉ सतीश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।

इनर व्हील क्लब के कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा उनके तरफ से सॉल से कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। ज्योतिर्मय ट्रस्ट के सचिव विमल कुमार के द्वारा ट्रस्ट के तरफ से कई व्यक्तियों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सारण स्थित स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम में पारस हॉस्पिटल द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें गांव तथा आस पास के कई लोगों ने इसका लाभ उठाया। स्वामी रितेश मिश्र द्वारा योग परिचर्चा एवं बच्चों को योग अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम नवीन कुमार, निर्मल कुमार, रवि, अक्षय, अमरेंद्र कुमार, ऋतिक कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button