
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –
प्रिय दोस्तों,
समन्वय समिति के संयोजक से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रही है।ऐसी स्थिति में मैंने समन्वय समिति की बैठक स्वयं बुलाने का निर्णय लिया है।
समन्वय समिति के पदाधिकारियों एवं संचालन समिति के सदस्यों को सूचित करना है कि दिनांक 06 फ़रवरी 2024 को अपराह्न 02:30 बजे से समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक श्रमिक केन्द्र, इंटक कार्यालय, सदाक़त आश्रम, पटना में आहूत की गई है।
बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, नगर निगम के दैनिक/ आउटसोर्स एवं अन्य कर्मियों की समस्याओं एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर बातचीत होगी।
अतएव आप सभी साथियों से अनुरोध है कि बैठक में निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुँचने की कृपा करें।
एकजुटता के साथ,आपका ही साथी,