*दुनिया के सबसे लंबा धार्मिक मेला में शिव भक्तों के सेवा में जुटे नवादा के समाजसेवी।…

रजनीकांत झा/श्रावण के महीना देवाधिदेव महादेव के साथ साथ शिव भक्तों के लिए खास होते है इस साल 21 जुलाई सोमवार से श्रावण माह की शुरुआत हो चुकी है और 19 अगस्त तक रहेगा इस दरम्यान मनोकामना सिद्ध मंदिर वैधनाथ धाम मंदिर के ज्योतिर्लिंगम पर जल चढ़ाकर भक्तगण अभय वरदान पाते है इस अवधि के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इकट्ठा होते है। उनमें से ज्यादातर लोग सबसे पहले सुल्तानगंज जाते हैं और वहाँ से उत्तरवाहनी गंगा जल उठाकर है।
देवघर के लिए लगभग 105 KM पैदल जाते है। लंबी यात्रा रहने के कारण सरकार से लेकर
शिव भक्त, शिव प्रेमियों के सेवा करणे में कोई कसर नही छोड़ते इसी अवसर पर नवादा जिले के परशुराम सेवा समिति तथा राष्ट्रीय महर्षि सेवा अभियान बैनर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुम्मा बॉडर कावंरिया पास काउंटर से 500 मीटर आगे बढ़कर दाहिने साइट बोल बम सेवा शिविर का उद्धघाटन किया गया। जिसमे जिले के मिथलेश कुमार पांडे , संटू सिंह ,कार्यानंद शर्मा, राजीव रंजन विश्वास, डॉ महेश कुमार ,डॉ अनुज सिंह,संजय कुमार सिंह ,अमलेश कुमार,चन्द्रशेखर सिंह ,नीकु कुमार, दीपक कुमार,सहित दर्जनों शिव भक्त इस महान सेवा में जुटे हैं।