बिहार में नल-जल योजना विफल…..

अनिल कुमार मिश्र-बिहार सरकार के माननीय मुखिया नीतीश कुमार जी से आग्रह है आपके ईमानदारी व चरित्र पर दाग नहीं लगे इसके लिए आप मुख्य मंत्री का कुर्सी छोड़े और जबतक बिहार के जनता से पुर्ण जनादेश आपको प्राप्त नहीं हो तब तक सत्ता का सरताज नहीं पहने।
बिहार में नल-जल योजनाओं की विफलता से उत्पन्न जल संकट तथा प्रदुषित पानी पीने के लिए विवश जनता के समस्याओं का समाधान नितान्त आवश्य है, किन्तू मुख्य मंत्री जी समस्याओं का समाधान कौन करायेगा यह लोगों के समझ से परे हो चुका है
शिकायत करने पर आपके गठबंधन के नेता सरेआम समाज सेवियो को जान लेने के लिए भी तैयार है,जाये तो जाये कहाँ की कहावत जनता के साथ चरितार्थ हैं ।
कब तक लाठी खाकर भी समाजसेवी सड़को पर चिलाते रहें,भीख नहीं अधिकार चाहिए, जनता के समस्याओं का समाधान चाहिए ।
बिहार में नल-जल योजनाओं की विफलता से उत्पन्न जल संकट तथा प्रदुषित पानी पीने के लिए विवश जनता के समस्याओं का समाधान के लिए जनता को सड़क पर उतरने या आने की अपील जहाँ मुखिया के दावेदार भावी प्रत्याशी कर रहे है वहीं दवंग मुखिया के सामने जाने से जनता कतरा रहे है । वहीं दवंग मुखिया के कालीकरतूतो के सामने मुखिया के भावी प्रत्याशी भी भयाक्रांत दिख रहे हैं और सभी लोग मीड़िया के कंधो पर बंदूक रखकर चलाना चाह रहे है और अपने कर्तब्यों को भूलकर मीड़िया को अपने कर्तव्यों का पाठ पढ़ा रहे हैं।
समाज सेवी आलोक शर्मा, औरंगाबाद जिले के वार्ड़ संघ का जिला अध्यक्ष, समाज सेवी सह.तेलहारा पंचायत मुखिया पद के दावेदार मनोज मेहता,सुरेन्द्र सिह ने कहा मुखिया व इनके चहेते अधिकारियों के मनमानी व अत्याचार से जनता त्रस्त है। नल जल योजना का वायर फोटो केवल सच को देते हुए कहा बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के कुटूम्बा प्रखंड़ के विभिन्न पंयायतो में नल जल योजनाओं की राशि का निकासी वर्षो पहले कर लियि गया है और आज चुनाव लड़ने के लिए खाना पुर्ति कर रहे है। नल जल योजना का 80 प्रतिशत कार्य आज भी अधूरे और प्राक्लन के विरुद्ध हैं। वहीं जबाब देह वार्ड सदस्यों ने दबे जूबान कहा सरकार ने आरक्षण की बदौलत वार्ड़ सदस्यों को चुनाव लडने का अधिकार दिया है किन्तू दवंगों के सामने चेक पर अंगुठा लगाना वार्ड़ सदस्यों के सामने विक्लप है और राशि को लुटा कोई और है और कार्रवाई वार्ड़ सदस्यों पर होता है।
भ्रष्टाचारी व अपराधियो के विरूद्ध जनता को आगे आने का अपील करने वाले तथा जनता को आगे आने पर
भ्रष्टाचारी व अपराधियो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का वादा करने वाले बिहार सरकार के माननीय मुखिया / मुख्यमंत्री महोदय आज लचार क्यों दिख रहे है और बिहार के जनता द्वारा 20 वर्षो तक बिहार का सत्ता सौपने के बाद भी सरकार के सुशासन ब्यवस्था में लाचार व दोहन का शिकार क्यों है।
आखिर अपने उपलब्धियों को गिनाने के जगह आज भी लालू यादव की सरकार का विफलता ही क्यों गिनवा रहे है और भ्रष्टाचारी व अपराधियो के विरूद्ध कार्रवाई की जगह सरकारी बाबू इनके रक्षा व सुरक्षा देने के साथ- साथ सरकारी योजना व आम अवाम को लुटने पर क्यों तुले हुए है।
जल ही जीवन है की समस्या से जूटे समस्याओं का समाधान जब आपके विभागीय अधिकारी और कलक्टर बाबू नहीं करा पा रहे है तो अन्य योजनाओं की हलात बिहार में क्या होगा ,सहज ही अनुमान लगा सकते है।
नीतीश कुमार जी आपके सात निश्चय योजना में सबसे महत्वाकांक्षी नल-जल योजना की हलात जब बद से बदत्तर है तो अन्य योजनाओं का हालत क्या होगे कभी समीक्षा कराया है ।
मुख्य मंत्री जी बिहार में उत्पन्न जल संकट तथा प्रदुषित पानी पी रहे जनता की समस्याओं का समाधान नितान्त आवश्य है किन्तू समाधान कौन करायेगा यह समझ से परे हो चुका है जनता जाये तो जाये किसके पास क्योकि शिकायत करने पर आपके नेता जान लेने पर को भी तैयार है।
बिहार सरकार के माननीय मुखिया नीतीश कुमार मुख्य मंत्री बिहार -सरकार के अपील पर भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले आज भी झुठे मुकदमें का दंश झेल रहे हैं और उनके उपर जानलेवा हमले के साथ अनेको किता झूठे अपराधिक मामले दर्ज किया गया और सत्य भी करार दे दिया गया। आपके आदेश व दिशानिर्देश के बाद भी एक भी भ्रष्टाचारियों व अपराधियो के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं हुआ और सरेआम लूट की छूट प्रदान किया गया ,क्या आपने अपने आदेशों का हकियत व सच्चाई कभी जानने का कोई प्रयास किया। मालीक इमानदार हो और मालिक बने रहने / सत्ता सुख के लिए सबकुछ लुटवा दे तो वह मालिक ईमानदार नहीं रह जाता। आपके ईमानदारी व चरित्र पर दाग नहीं लगे इसके लिए जब तक बिहार के जनता से पुर्ण जनादेश प्राप्त नहीं हो सत्ता का सरताज नहीं पहने। नेताओ द्वारा दिखाये गये,संलग्न वायरल वीडियोग्राफी का पुष्टी केवल सच नहीं करता है फिर जनता की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहूँचाने के लिए संवाद का एककड़ी है ।