रणधीर दुबे
पाटन – पाटन प्रखंड अंतर्गत ग्राम टण्डवा में 15वें वित्त से पुलिया का हुआ शिलान्यास ग्राम भण्डार मे रोड और ग्राम टूसरा में जालमीनर का शिलान्यास ज़िला परिषद सदस्य ने किया । कई कार्यक्रम होने की वजह से हर एक स्थल पर बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाए। लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं, क्योंकि जितना दुलार हमें इस क्षेत्र की जनता ने दिया है उसका कर्ज वापसी करने का समय अब आ गया है अपने तरफ से जो भी प्रयास होगा मैं पीछे नहीं हटूंगा।