ताजा खबर
सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में BSAP के पुलिसकर्मियों के VIP security PSO कोर्स प्रशिक्षणोपरांत समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया….
संजय कुमार सिन्हा/इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, बिहार, श्री आलोक राज, पुलिस महानिदेशक, NSG, श्री भृगु श्रीनिवासन, पुलिस महानिदेशक, BSAP, श्री ऐoकेo अम्बेडकर के साथ अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में BSAP के 201 पुलिसकर्मी (172 पुरुष, 19 महिलाएं) को NSG के ट्रेनर्स द्वारा VIP Security PSO कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया।