राजनीति

● *बुद्ध से प्रेरणा लेकर मोदी -नीतीश ने शांति के साथ किया विकास* – सम्राट चौधरी

● *बौद्ध सर्किट विकसित होने से पर्यटन के क्षेत्र में बढे रोजगार के अवसर*

● *बुद्ध के जीवन से संबंधित स्थलों को फोरलेन सड़कों से जोड़ने की योजनाएँ जल्द पूरी होंगी*

मुकेश कुमार : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बिहार में अरबों रुपये की लागत से बौद्ध सर्किट
का विकास किया गया , जिससे राज्य में धार्मिक पर्यटन बढा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिले।
श्री चौधरी ने बुद्ध पूर्णिमा पर बोधगया मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कहा कि भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समतामूलक और समावेशी समाज के
निर्माण के लिए एनडीए सरकार लगातार विकास के काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बुद्ध सर्किट की सड़कों का निर्माण अंतिम चरण में है। कुछ मार्गों पर इस साल के अंत तक आवागमन शुरू हो जाएगा। इस सर्किट में मुख्य पांच सड़कों का निर्माण हो रहा है. इनमें पटना-गया-डोभी रोड, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे, पटना रिंग रोड में रामनगर से कच्ची दरगाह, दरियापुर-मनिकपुर -साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सड़क सहित गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ सड़क शामिल हैं.
श्री चौधरी ने कहा कि इन फोरलेन सडकों के माध्यम से राज्य में भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा और पर्यटन उद्योग तेजी से आगे बढेगा।

…………………………….

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!