ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविचार

जल संकट को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में पनसाला खोलने का कार्य करेगा विहिप – दामोदर मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू में गहराती जल संकट और भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पन शाला खोलने का योजना बनाया। आज ए जी एम टॉवर के पास एक पन शाला का शुरुआत पलामू जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी जी के द्वारा पूजा पाठ के बाद किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। यह बताया गया कि भीषण जल संकट के कारण पलामू में लोगों को पानी के लिए बहुत परेशानी हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद अभी और भी कई चौक चौराहों पर इस तरह की व्यवस्था करेगी। वर्तमान में रेडमा, बारा लोटा, आबाद गंज में पहले से पनशाला संचालित है लेकिन अभी और भी कई खोली जाएंगी।

आज के आयोजन में पलामू विभाग के विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री कुमार गौरव, पलामू जिला मंत्री दामोदर मिश्र, संरक्षक राम नरेश स्वर्णकार, जिला सह मंत्री अमित तिवारी, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, सुरेश वर्मा, दीनानाथ तिवारी, कार्यसमिति सदस्य धीरज कुमार गुप्ता, बजरंग दल से जिला संयोजक संदीप कुमार गुप्ता, विकास कुमार कश्यप, प्रकाश कुमार इत्यादि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button