ठाकुरगंज : सड़क में मिट्टीकरण से ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी सहूलियत

breaking News Thakurganj राज्य

किशनगंज, 21 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दिघलबैंक सीमा से जियापोखर मुख्य सड़क तक आवागमन करने वाली कच्ची सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में सड़क पर हुए कई गड्ढे में बरसाती पानी जम जाया करती है। शनिवार को देखा गया कि उक्त कच्ची सड़क में मिट्टीकरण का कार्य चल रहा है। वही आवागमन करने वाले ग्रामीण ने बताया कि मिट्टीकरण के बाद ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मिट्टीकरण के दौरान मौके पर रोजगार सेवक राकेश कुमार, स्थानीय वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।