अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : महिला से झपटमार करने वाला गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

किशनगंज, 21 मई (के.स.)। फरीद अहमद, सीमा बेगम, पति-मंसुर आलम, सा०-विलायती वाड़ी, वार्ड नं-07 थाना-सुखानी, जिला-किशनगंज ने थाने में दिए गए लिखित आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार में 17 मई को समय करीब 18:50 बजे स्वेच्छा से बिना किसी लोभ लालच, भय, दबाब के अपना बयान पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिया कि, 17 मई को बंधन बैंक, सालगुड़ी, किशनगंज अपनी माँ वकीला बेगम के साथ लोन लेने गयी थी। संध्या 6 बजे पचास हजार रूपया बैंक से निकाल कर अपने साथ झोला में लेकर बाहर आयी और टोटो लेकर एन.एच. 327 ई. स्थित सावोडागी चौक आयी जहाँ से उतर कर पैदल ही अपने गाँव की ओर जाने लगी कि इतने ही देर में समय करीब सवा छह बजे एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति मेरे पास आये और पीछे बैठा व्यक्ति झपट्टा मारकर मेरे हाथ से रूपया से भरा बैग छीनकर पौआखाली की ओर भागने लगे। इतने में चोर चोर करके चिल्लाने लगी और चौक पर उपस्थित लोग भी चोर चोर कहकर दोनों मोटरसाईकिल सवार के भागने वाले दिशा की ओर पीछा करने लगे। इसी क्रम में चौक से करीब 100 मी० पश्चिम पौआखाली की ओर टायर पंचर बनाने वाले दुकान के पास एक व्यक्ति ने एक टायर का रिम सड़क पर फेंक कर मोटरसाईकिल सवार को रोकने का प्रयास किये। मोटरसाईकिल सवार ने उसको पार कर लिया परंतु मोटरसाईकिल सवार का बैलेंस बिगड़ गया और थोड़ी दूर आगे जाकर गिर गया जिससे मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्ति को काफी चोट आई। मोटर साईकिल के गिरने के बाद मोटरसाईकिल चालक पैदल ही पौआखाली की ओर भागने लगा और पीछे बैठा आदमी नीचे गिर गया था जिसे काफी चोटे आयी थीं। मोटर साईकिल सवार के गिरते ही बहुत सारे लोग वहाँ जमा हो गये थे और सभी व्यक्ति ने मिलकर दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया। इसी क्रम पीड़िता भी वहाँ पहुँची तो दोनों व्यक्ति ने रूपया से भरा झोला कहाँ फेंक दिया जिसका काफी खोजबीन किया परंतु रूपया से भरा झोला नहीं मिला। दोनो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर दोनो व्यक्ति ने अपना नाम क्रमशः रितेश ग्वाला, पिता- विजय ग्वाला, मोटर साईकिल चालक रितेश ग्वाला, उम्र 22 वर्ष पिता राकेश ग्वाला, दोनो सा०-झांकीपाड़ा ईरानी बस्ती थाना-राजगंज जिला-जलपाईगुड़ी (प० बंगाल) बताये। दोनों के पास से मिले मोटरसाईकिल को देखे तो मोटर साईकिल का चेचिस नंबर और इंजन नंबर घिसा हुआ था जिससे ज्ञात होता है कि ये चोरी का मोटरसाइकिल है। उक्त दोनों चोर ने भी बताये कि ये मोटरसाईकिल चोरी का है और नंबर प्लेट भी गलत लगाये है। उक्त स्थान पर पुलिस भी आ गयी थी और दोनो व्यक्ति को लेकर स्थानीय अस्पताल में प्राथमिकी उपचार करते हुए थाना ले आई। पीड़िता ने दावा किया कि उक्त पकड़ाये दोनो व्यक्ति बैंक से मेरा पीछा करते हुए साबोडॉगी चौक पर जब मैं पैदल जाने लगी तो मौका पाकर मोटरसाईकिल सवार दोनो व्यक्ति झपट्टा मारकर मेरा रूपया से भरा झोला छीन लिया और वहाँ उपस्थित लोगों के द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिस दौरान उक्त दोनों व्यक्ति को काफी चोटे भी आई। थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को धर दबोचा और अग्रिम कार्रवाई करते हुए भा०द०वि० की धारा 392/414/420/467/468/34 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button